
NEET PG Counselling: कम होगी कटऑफ, 25 हजार उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा
Zee News
NEET PG Counselling: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिक्त स्नातकोत्तर मेडिकल सीट को भरने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को नीट-स्नातकोत्तर 2021 के लिए सभी श्रेणियों में कट ऑफ को कम करने का निर्देश दिया है.
नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिक्त स्नातकोत्तर मेडिकल सीट को भरने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को नीट-स्नातकोत्तर 2021 के लिए सभी श्रेणियों में कट ऑफ को कम करने का निर्देश दिया है. एनबीई की कार्यकारी निदेशक मीनू बाजपेयी को लिखे पत्र में, चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) के सदस्य सचिव बी श्रीनिवास ने कहा, ‘उचित चर्चा और विचार-विमर्श के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एनएमसी के साथ परामर्श से कट-ऑफ को सभी श्रेणियों में 15 पर्सेंटाइल कम करने का निर्णय लिया गया है.
यानी सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 35 पर्सेंटाइल, पीएच (सामान्य) के लिए 30 पर्सेंटाइल और आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 25 पर्सेंटाइल किया जा सकता है.’