NEET MDS 2021: काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, कैसे करें आवेदन और किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, यहां जानें
ABP News
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स 20 अगस्त 2021 यानी आज से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) एडमिशन की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) MDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई किया है वे 20 अगस्त 2021 यानी आज से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) एडमिशन की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्ड शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है.शेड्यूल के मुताबिक NEET MDS काउंसलिंग 2021 के रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त तक खुले रहेंगे. नीट एमडीएस 2021 की काउंसलिंग दो राउंड में होगी. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि NEET MDS काउंसलिंग 2021 के लिए खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. NEET MDS काउंसलिंग के लिए कैसे करें आवेदनMore Related News