
NEET MDS परीक्षा स्थगित हुई, अब जून 2022 में होगी चेक करें तारीख
The Quint
NEET MDS Exam 2022 postponed: आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश में देरी के कारण परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.
NEET MDS Exam 2022 postponed: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, (NBEMS) ने NEET MDS परीक्षा 2022 को स्थगित कर नई तारीख का ऐलान किया है. MDS पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 4 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी.ADVERTISEMENTजिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में उपस्थित होना हैं, वें एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर नोटिस देख सकते है. बता दें यह परीक्षा पहले 19 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है.एनबीई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश में देरी के कारण परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, इस प्रकार, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए नीट एमडीएस परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया गया है. नीट एमडीएस परीक्षा डेंटिस्ट एक्ट, 1948 के तहत एमडीएस पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. नीट एमडीएस 2021 परीक्षा एक दिन, एक सत्र में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.ADVERTISEMENTपरीक्षा में केवल अंग्रेजी भाषा में 240 बहुविकल्पीय, एकल सही प्रतिक्रिया प्रश्न शामिल हैं. इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25% की निगेटिव मार्किंग गी जाएगी. जिन प्रश्नों का आंसर नहीं दिया जाएगा उनका कोई अंक नहीं काटा जाएगा. बोर्ड समय पर एडमिट कार्ड की डिटेल जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 22 Oct 2021, 2:17 PM IST...