
NEET Exam 2021: तमिलनाडु के वेल्लूर में NEET का एग्जाम देने वाली छात्रा ने की आत्महत्या, चार दिनों के भीतर तीसरा मामला
ABP News
NEET Exam 2021: मंगलवार को अरियालुर जिले के गांव में नीट परीक्षा में शामिल होने वाली छात्रा ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. वहीं, 12 सितंबर को 19 साल लड़के ने परीक्षा से कुछ घंटे पहले आत्महत्या कर ली.
NEET Exam 2021: तमिलनाडु में वेल्लूर जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का एग्जाम दे चुकी एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. चार दिनों के भीतर राज्य में इस तरह का ये तीसरा केस है. जानकारी के मुताबिक, 17 साल की छात्रा ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट 2021 की परीक्षा दी थी, लेकिन वह इस बात को लेकर चिंतित थी कि उसका सलेक्शन होगा या नहीं. छात्रा के पिता मजदूरी करते हैं. अब तक ऐसे 17 आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं.
इससे पहले, मंलगवार को नीट में शामिल होने वाली एक लड़की ने तमिलनाडु में अरियालुर जिले के एक गांव में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. वहीं 19 साल के लड़के धनुष ने परीक्षा देने से कुछ घंटे पहले 12 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. अरियालुर जिले में कथित आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार पर निशाना साधा जबकि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने परीक्षा नहीं कराने के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया. लड़की की मौत के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री ने छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि नीट को पूरी तरह से हटाने के कानूनी संघर्ष में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी.