![NEET aspirant Death: तमिलनाडु में NEET एग्ज़ाम से चंद घंटे पहले 19 साल के छात्र ने की आत्महत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/f9de29933f10725d34c74d0e6502275d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
NEET aspirant Death: तमिलनाडु में NEET एग्ज़ाम से चंद घंटे पहले 19 साल के छात्र ने की आत्महत्या
ABP News
NEET aspirant Death: पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का तीसरी बार परीक्षा देने वाला था, क्योंकि इससे पहले दो बार वह उसमें पास नहीं हो सका था.
NEET aspirant Death: तमिनाडु के सलेम जिले के एक गांव के रहने वाले 19 साल के लड़के ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) से चंद घंटे पहले रविवार को आत्महत्या कर ली. वह तीसरी बार इस परीक्षा में शामिल होने वाला था. मेत्तूर रेंज के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘लड़के की मां ने उसे तड़के तीन बजकर करीब 45 मिनट पर घर में फंदे से लटका पाया और इसके बाद परिवार ने हमें सूचना दी.’’More Related News