NEET 2021 Phase 2 Registration: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो
ABP News
NEET UG Phase 2 Registration: इस साल NEET 2021 के आवेदन फॉर्म को दो सेटों में विभाजित किया गया है. NEET 2021 का परिणाम घोषित होने से पहले दूसरे सेट की जानकारी उम्मीदवारों को भरनी अनिवार्य है.
NEET UG Phase 2 Registration 2021: NEET UG रजिस्ट्रेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है. इस साल मेडिकल उम्मीदवारों को NEET UG के लिए आवेदन का दूसरा सेट भरना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मेडिकल उम्मीदवारों का डेटा जल्दी से जमा किया जा सके. उम्मीदवार ध्यान दें कि NEET फेज 2 के लिए आवेदन विंडो 10 अक्टूबर तक खुली रहेगी.
1 अक्टूबर को जारी NTA के एक बयान में कहा गया है, "सभी उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है और परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया है, उन्हें NEET (यूजी) - 2021 के आवेदन फॉर्म की इंफॉर्मेशन का दूसरा सेट भरना होगा." NTA उम्मीदवारों को इस पीरियड के दौरान कक्षा 11 और 12 की एजुकेशनल डिटेल्स और जेंडर, राष्ट्रीयता, ई-मेल पता, कैटेगरी, सब-कैटेगिरी सहित पहले चरण के दौरान भरे गए आवेदन को एडिट करने की अनुमति देगा."