NEET 2021 के लिए 6 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं इच्छुक कैंडिडेट्स, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
ABP News
NEET-UG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स 6 अगस्त की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. यह पहली बार है जब परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है.
NEET-UG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स 6 अगस्त की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. देशभर के तमाम केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा. लंबे समय से छात्र इस प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा अवसर है. यह पहली बार है जब नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. साल 2020 तक नीट यूजी पेपर पैटर्न में कैमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) से 180 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते थे. जिनका उत्तर केवल बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करके विशेष रूप से डिजाइन की गई शीट पर देना होता था. प्रत्येक सही जवाब के लिए छात्रों को चार मार्क्स दिए जाएंगे वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तहत एक मार्क काट लिया जाएगा.More Related News