NEET पेपर लीक: धनबाद में CBI ने तालाब से निकाले 7 मोबाइल फोन, अहम सुराग मिलने की बढ़ी उम्मीद
AajTak
सीबीआई ने बोरे से 7 मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. सभी को जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से एक युवक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर तालाब से बोरा बरामद किया गया.
नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने धनबाद के एक तालाब से कई मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. सीबीआई की टीम जांच के सिलसिले में एक बार फिर पटना से धनबाद पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक पटना सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह बस्ती स्थित भाटबांध तालाब में एक सर्च ऑपरेशन चलाया. खोजबीन में सीबीआई को तालाब से एक बोरा मिला है.
निशानदेही पर तालाब से मिला बोरा
सीबीआई ने बोरे से 7 मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. सभी को जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह धनबाद की कंबाइंड बिल्डिंग से एक युवक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर तालाब से एक बोरा बरामद किया.
धनबाद में तीसरी छापेमारी
हालांकि, इस मामले की पुष्टि सीबीआई की ओर से नहीं की गई है. नीट यूजी पेपर लीक मामले में धनबाद में सीबीआई की यह तीसरी छापेमारी थी. इससे पहले सीबीआई की टीम ने इस मामले में दो अलग-अलग छापेमारी कर सरायढेला थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन सिंह और झरिया के अमित उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.