
NEET परीक्षा में ओबीसी आरक्षण न मिलने का पूरा सच - फ़ैक्ट चेक
BBC
दावा है कि 2017 से लेकर 2021 तक 11 हज़ार ओबीसी छात्रों को आरक्षण का फ़ायदा नहीं मिल सका है और ये सीटें सामान्य वर्ग के छात्रों को मिलीं.
देश में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट परीक्षा की तारीख़ का एलान हो चुका है. इस साल 12 सितंबर को देशभर में मेडिकल में दाखिला के लिए नीट की परीक्षा होनी है. लेकिन उससे पहले ही इस परीक्षा में ओबीसी आरक्षण न दिए जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक डेटा शेयर करते हुए ट्वीट किया, " मोदी सरकार क्यों नहीं चाहती कि पिछड़े वर्गों के छात्र डॉक्टर बने? आख़िर भाजपा को देश के 60 फ़ीसदी से अधिक आबादी वाले पिछड़े और अति पिछड़े से नफ़रत क्यों है? नीतीश कुमार जैसे बीजेपी के सहयोगी #NEET परीक्षा में पिछड़ों का आरक्षण ख़त्म करवाने पर क्यों तुले है? मोदी जी ओबीसी से घृणा क्यों?'' दावा है कि 2017 से लेकर 2021 तक 11 हज़ार ओबीसी छात्रों को आरक्षण का फ़ायदा नहीं मिल सका है और ये सीटें सामान्य वर्ग के छात्रों को मिलीं. राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार पर ये आरोप लगा रही हैं कि जब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण दिया जा रहा है तो अन्य पिछड़ा वर्ग को ये आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है?More Related News