Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री के मिशन की आज शुरुआत करेंगे नीरज चोपड़ा, 75 स्कूलों का दौरा कर छात्रों को देंगे ट्रेनिंग
ABP News
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वो संतुलित भोजन, फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे.
Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा आज अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल का दौरा करेंगे. साथ ही वो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन की शुरुआत करते हुए संतुलित भोजन, फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त को अपने आवास पर टोक्यो ओलंपियन के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने भारतीय ओलंपियन और पैरालंपियन से अपील की थी कि उनमें से प्रत्येक 2023 में स्वतंत्रता दिवस से पहले 75 स्कूलों का दौरा करें और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और स्कूली बच्चों के साथ खेलें.
More Related News