Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने स्कूल के बच्चों को दी जैवलिन थ्रो की ट्रेनिंग, PM मोदी ने किया ये ट्वीट
ABP News
Neeraj Chopra: पीएम का यह प्रोग्राम फिटनेस, खेल और डाइट से जुड़ा है जिसकी शुरुआत जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने की है.
Neeraj Chopra: हाल ही में ओलंपिक में गोल्ड लाकर देश का मान बढ़ाने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Indian Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने अपने काम से ना सिर्फ खेलप्रेमियों, आम जनता बल्कि प्रधानमंत्री समेत कई बड़े-बड़े नेताओं का दिल जीत लिया है. दरअसल जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हाल ही में अहमदाबाद पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक स्कूल पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और उन्हें जैवलिन थ्रो सिखाया. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को फिटनेस टिप्स देते हुए उसकी आवश्यकता के प्रति भी जागरुक किया.
बता दें कि टोक्यों ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर ना सिर्फ इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है बल्कि ये उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो अलग अलग तरह के खेल में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर तक भाला फेंका था और गोल्ड जीत लिया था.