
Neeraj Chopra कभी भाला फेंक के बारे में जानते तक नहीं थे, फिर कैसे बने 'सर्वश्रेष्ठ' एथलीट?
ABP News
इन दिनों नीरज देशभर में इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. तमाम लोग उनकी शुरुआती जिंदगी और करियर के बारे में जानना चाहते हैं.
Neeraj Chopra Interview: टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने जब से गोल्ड मेडल जीता है, तब से लगातार वे देश और दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. इंटरनेट पर लगातार लोग उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. उनके तमाम पुराने फोटो और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें नीरज की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा हुआ है. पुराने इंटरव्यू में किया भाला फेंक को लेकर बड़ा खुलासाइन दिनों इंटरनेट पर नीरज चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भाला फेंक की शुरुआत के बारे में बताया है. दरअसल वायरल इंटरव्यू में क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू एक प्रोग्राम में उनसे भाला फेंक में दिलचस्पी के बारे में सवाल पूछते हैं. इस पर नीरज कहते हैं कि, "गांव में लोग अलग-अलग तरह के खेल खेलते थे. कुछ लोग भाला फेंक भी खेलते हैं, जिन्हें देखकर उन्होंने इसकी शुरुआत की. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी बढ़ती गई और वह आगे बढ़ते चले गए."More Related News