
Neena Gupta को मिली बड़ी फिल्म, Amitabh Bachchan के साथ Sooraj Barjatya की अगली फिल्म में आएंगी नज़र
ABP News
हाल ही में खबर मिली थी कि जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani) और अनुपम खेर (Anupam Kher) सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं...
Neena Gupta joins Amitabh Bachchan in Her Next: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) नई फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम होगा ऊंचाई (Oonchai). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म दोस्ती पर बेस्ड होगी. फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani) और अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम पहले ही सामने आ चुका है. वहीं , अब खबर मिली हैं कि फिल्म के कलाकारों में एक और नाम जुड़ गया है और वो हैं नीना गुप्ता (Neena Gupta). A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)More Related News