Neem Oil Benefits: लंबे घने काले बालों के लिए नीम का तेल है रामबाण इलाज, घर में आसानी से बनाएं
NDTV India
Hair Fall Remedy: नीम का तेल सबसे ज्यादा हेयर फॉल को कंट्रोल करने में और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में असरदार है. इसके सेवन से बाल ना सिर्फ घने बनते हैं, बल्कि काले भी होते हैं. नीम का तेल गुणों की खान है. इसके प्रयोग से बाल लंबे और घने बनते हैं और आपको डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है.
Neem Oil for Hair Health: औषधीय गुणों से भरपूर नीम की पत्तियों समेत हम इसकी छाल, जड़ों और तेल का प्रयोग कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए करते हैं. खासकर, नीम का तेल स्कैल्प और बालों के कई रोगों को दूर करने में उपयोग किया जाता है. इसे सिर पर लगाने से हेल्दी और मजबूत बालों का विकास होता है. समस्या चाहे बालों की हो या त्वचा से जुड़ी, नीम का तेल आपकी ब्यूटी से जुड़ी हर समस्या को झट से दूर करता है. ये कई बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके प्रयोग से बाल लंबे और घने बनते हैं और आपको डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है. इसमें मौजूद फैटी एसिड सिर की स्कैल्प को पोषण देकर बालों के टेक्सचर को भी सुधारने में मदद करता है. आप की जानकारी के लिए बता दें कि नीम के तेल में ऐंटिफंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो कि रूसी और सिर की खुजली भगाने के लिए असरदार होता है. यही नहीं यह एक्जिमा और पपड़ीदार स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है. यह हेयर फॉल को भी कंट्रोल करता है और उनकी ग्रोथ बढ़ाता है. इसे किस तरह से प्रयोग करें, आइए जानते हैं.