
NDTV Exclusive: पगड़ी से साथी की जान बचाने वाले बलराज सिंह बोले, 'SI साहब की सेहत के लिए यह जरूरी था'
NDTV India
मुठभेड़ में चारों तरफ से गोलियां चल रही थीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (CoBRA) के बलराज सिंह के आगे सब इंस्पेक्टर अभिषेक पांडे थे, उनके पैर में ग्रेनेड के छर्रे लगे और खून बहने लगा. जिसे रोकने के लिए बलराज ने अपनी पगड़ी खोल दी.
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने घायल साथी के पैर से बह रहे खून को रोकने के लिए अपनी पगड़ी निकालकर घाव पर बांधने वाले सिख जवान बलराज सिंह (Balraj Singh) की हर तरफ प्रशंसा हो रही है मुठभेड़ के दौरान चारों तरफ से गोलियां चल रही थीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (CoBRA) के बलराज सिंह के आगे सब इंस्पेक्टर अभिषेक पांडे थे, उनके पैर में ग्रेनेड के छर्रे लगे और खून बहने लगा. जिसे रोकने के लिए बलराज ने अपनी पगड़ी खोल दी. इसी दौरान एक गोली से बलराज भी घायल हो गए. अभिषेक पांडे और बलराज दोनों फिलहाल रायपुर के अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं. NDTV संवाददाता ने बलराज सिंह से बातचीत की, पेश हैं बातचीत के खास अंश..More Related News