
NDTV Exclusive: जानिए 'मिशन चौकसी' के लिए डोमिनिका पहुंची 8 सदस्यों की टीम में है कौन-कौन..
NDTV India
मल्टी एजेंसी टीम भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को वापस लाने के लिए इस समय डोमिनिका में है. चौकसी डोमिनिका की जेल में है. उसने कथित तौर पर एंटीगा से भागने का प्रयास किया था और उसे डोमिनिका में अरेस्ट किया था. चौकसी 2018 से एंटीगा में रह रहा था.
भारत से आठ सदस्यों की मल्टी एजेंसी टीम भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को वापस लाने के लिए इस समय डोमिनिका में है. चौकसी डोमिनिका की जेल में है. उसने कथित तौर पर एंटीगा से भागने का प्रयास किया था और उसे डोमिनिका में अरेस्ट किया था. चौकसी 2018 से एंटीगा में रह रहा था. यह टीम 28 मई को छोटे से द्वीप राष्ट्र पहुंची थी और बुधवार को मेहुल चौकसी मामले की सुनवाई के दौरान मौजूद रहकर डोमिनिकन सरकारी वकील की मदद करेगी. सूत्र बताते हैं कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो यह टीम, PNB लोन धोखाधड़ी मामले में वांटेड, मेहुल चौकसी को भारत वापस ला सकती है.इ आठ सदस्यों वाली इस टीम ने प्राइवेट जेट के जरिये कतर से डोमिनिका के लिए उड़ान भरी थी. इसी जेट से चौकसी को भारत लाए जाने की संभावना है.More Related News