NDTV एक्सक्लूसिव : ''जगह खाली कर रहा हूं'' : प्रशांत किशोर ने कहा- अब नहीं बनाऊंगा चुनावी रणनीति
NDTV India
इस जीत के साथ ही ममता बनर्जी सत्ता पर काबिज होने की हैट्रिक लगाएंगी. अभी तक मिले रुझानों/नतीजों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 200 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं. TMC की चुनावी रणनीति प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने तैयार की थी. उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अब वह चुनावी रणनीति नहीं बनाएंगे, वह इस पेशे को छोड़ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Results 2021) के लिए मतगणना जारी है और अब तक सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों के अनुसार, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. इस जीत के साथ ही ममता बनर्जी सत्ता पर काबिज होने की हैट्रिक लगाएंगी. अभी तक मिले रुझानों/नतीजों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 200 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं. TMC की चुनावी रणनीति प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने तैयार की थी. उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अब वह चुनावी रणनीति नहीं बनाएंगे, वह इस पेशे को छोड़ रहे हैं.More Related News