NDPS एक्ट के प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, कहा- युवाओं को फंसाने की बजाय सुधारने पर दिया जाए ज़ोर
ABP News
याचिकाकर्ता का कहना है कि सीमित मात्रा में ड्रग्स खरीदने वालों को ट्रैफिकर नहीं माना जाना चाहिए. सरकार इन बातों को अपराध के दायरे से बाहर करे.
Lawyer Challenged Provisions of NDPS Act in Supreme Court: नशीली दवाओं की रोकथाम से जुड़े कानून NDPS एक्ट के प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ता वकील जय कृष्ण सिंह का कहना है कि युवाओं को जेल में डालने की बजाय उनके पुनर्वास पर ज़ोर होना चाहिए. साथ ही सीमित मात्रा में ड्रग्स खरीदने वालों को ट्रैफिकर नहीं माना जाना चाहिए. सरकार इन बातों को अपराध के दायरे से बाहर करे.
याचिकाकर्ता ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्होंने पहले भी 2 बार इस मसले पर याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने इस आधार पर सुनवाई से मना कर दिया कि वह कोई सीधी वजह नहीं बता पा रहे हैं. अब पिछले एक-डेढ़ महीने से जो घटनाक्रम चल रहा है, उसके चलते उन्होंने फिर से याचिका दाखिल की है.