NCP चीफ शरद पवार को दाऊद इब्राहिम से जोड़ना पड़ा भारी, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे खिलाफ FIR दर्ज
ABP News
FIR Against Union Minister Narayan Rane's Son: यह मामला मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में स्टेटमेंट रिकॉर्ड हुआ है, जबकि FIR आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.
FIR Against Union Minister Narayan Rane's Son: NCP नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे BJP विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है,जिसमें आरोप लगाया गया है कि नीलेश राणे ने NCP प्रमुख शरद पवार को दाऊद इब्राहिम से जोड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में स्टेटमेंट रिकॉर्ड हुआ है, जबकि FIR आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.
वहीं एफआईआर दर्ज होने पर नितेश राणे बोले, 'महाराष्ट्र में नोटिस मिलना गुड मॉर्निंग मैसेज की तरह हो गया है. जैसे मैसेज आता है वैसे नोटिस मिलता है, जब सच बोला जाता है तो एफआईआर दर्ज होता है या फिर नोटिस भेजते हैं. हमने बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद को लेकर अपनी भूमिका रखी है जो आतंकवादी है. उन्होंने आगे कहा, 'हम हिंदूवादी हैं और हिंदुत्व की बात करते हैं, हमने कहीं भी दंगा भड़काने की बात नही कही है.