NCB on Nawab Malik: नवाब मलिक के आरोपों पर NCB का पलटवार, पूछा- किसी के भी खिलाफ कार्रवाई करने को कहने वाले आप कौन?
ABP News
Nawab Malik VS Sameer Wankhede: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. नवाब मलिक की ओर से समीर वानखेड़े पर लगातार कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
Aryan Khan Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ पर आरोप लगाए हैं. इसपर अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नवाब मलिक के आरोपों पर उनसे सवाल पूछे हैं. एनसीबी अधिकारी ने पूछा है कि अगर समीर वानखेड़े काशिफ को जानते हैं तो कोई तस्वीर कोई वीडियो या कॉल डेटा रिकॉर्ड नवाब मलिक क्यों नहीं शेयर कर रहे? नवाब मलिक किसी भी अधिकारी को किसी के भी खिलाफ कार्रवाई करने को कहने वाले कौन होते हैं?
एनसीबी अधिकारी ने कहा, किस कैपेसिटी में वो कार्रवाई करने को कह रहे हैं? क्या उनकी मंशा है कि लोगों को ट्रैप किया जाए? अगर काशिफ खान सेक्स रैकेट में शामिल है तो मुंबई पुलिस इसपर कार्रवाई क्यों नहीं करती है? मुंबई पुलिस ने जो एसआईटी बनाई है उसके सामने काशिफ खान को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? नवाब मलिक ने इसके पहले भी ऐसे कई सवाल पूछे और बाद में भाग गए. जैसे समीर वानखेड़े दुबई गए थे इसका कोई प्रूफ नवाब मलिक ने नहीं दिया.