NCB अधिकारी समीर वानखेड़े का नवाब मलिक को जवाब- 'सभी आरोप झूठे, कराएं जांच'
The Quint
Sameer Wankhede| नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े बॉलीवुड से उगाही का काम करते हैं
आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक अधिकारी का नाम लगातार चर्चा में है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर इस केस को लेकर लगातार आरोप लग रहे हैं. महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज पार्टी एनसीपी ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद एनसीबी और खुद समीर वानखेड़े ने सामने आकर सफाई दी है. वानखेड़े ने नवाब मलिक के तमाम आरोपों का जवाब भी दिया है. ADVERTISEMENTनवाब मलिक ने लगाए थे आरोपमुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार एनसीबी पर हमलावर हैं. उन्होंने अब एजेंसी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि वो बॉलीवुड से वसूली का धंधा चलाते हैं. मलिक ने आरोप लगाए कि जब कोरोनाकाल के दौरान फिल्म इंडस्ट्री दुबई और मालदीव से काम कर रही थी तो समीर वानखेड़े अपने परिवार के साथ वहीं थे. इसे लेकर नवाब मलिक ने एनसीबी से सवाल पूछे. जिस पर अब एजेंसी की तरफ से एक लिखित जवाब दिया गया है.एनसीबी ने कहा- वानखेड़े नहीं गए थे दुबईएनसीबी ने अपने बयान में कहा है कि समीर वानखेड़े के खिलाफ गलत जानकारी फैलाई जा रही है. एनसीबी ने बताया,"जोनल डायरेक्टर के पद के लिए साल 2019 में एक सर्कुलर जारी किया गया था. समीर वानखेड़े ने एनसीबी में जोनल डायरेक्टर के पद के लिए 28 नवंबर 2019 को आवेदन किया. जिसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस और कस्टम्स की तरफ से एनसीबी को एप्लीकेशन फॉर्वड की गई. 31 अगस्त 2020 को समीर वानखेड़े ने मुंबई में एनसीबी जोनल डायरेक्टर के तौर पर पद संभाला. इस तारीख के बाद से उनकी तरफ से दुबई जाने की कोई भी एप्लीकेशन नहीं दी गई. एनसीबी की जानकारी के मुताबिक समीर वानखेड़े जुलाई 2021 में छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ मालदीव गए थे."ADVERTISEMENTसमीर वानखेड़े का नवाब मलिक को जवाबएनसीबी के इस प्रेस नोट के बाद खुद समीर वानखेड़े सामने आए और उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. वानखेड़े ने कहा,"मैं इसकी निंदा करता हूं. ये झूठी जानकारी है. मैं दिसंबर में मुंबई में ही था, जबकि उन्होंने दावा किया है मैं उस वक्त दुबई में था. इसकी जांच होनी चाहिए. वसूली शब्द का इस्तेमाल करना काफी गलत है. मैं अथॉरिटी की इजाजत के बाद ही मालदीव गया था. सरकार की इजाजत से मैं अपने ...