
NCAP Report: वायु प्रदूषण में पिछले 3 साल में कोई सुधार नहीं, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित, दिल्ली दूसरे नंबर पर
ABP News
Air Quality: गाजियाबाद साल 2020 को छोड़कर 100 से अधिक वार्षिक PM 2.5 स्तर के साथ सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर रहा.
No Improvement In Air Pollution Levels: केंद्र के राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम (NCAP) में शामिल दिल्ली समेत अन्य खराब हवा वाले शहरों की वायु गणवत्ता (Air Quality) में तीन साल बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ या मामूली सुधार हुआ. यह दावा सोमवार को जारी एक विश्लेषण रिपोर्ट में किया गया. इसके मुताबिक तीन साल के दौरान औसत रूप से गाजियाबाद (Ghaziabad) देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, तो दिल्ली (Delhi) दूसरे नंबर पर है.
देशभर में NCAP की शुरुआत साल 2019 में की गई थी ताकि 132 गैर-प्राप्ति शहरों के पार्टीकुलेट मैटर (PM) के स्तर में 2024 तक 20 से 30 फीसदी तक कमी की जा सके. लेकिन इस दौरान कई शहरों में पीएम स्तर बढ़ गया. यह विश्लेषण NCAP ट्रैकर द्वारा किया गया है. न्यूज पोर्टल ‘कार्बन कॉपी’ और महाराष्ट्र स्थित स्टार्टअप ‘रेस्पीरर लिविंग साइंसेज’ के संयुक्त प्रयास से इस ट्रैकर को बनाया गया है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह NCAPकेतहततयवायुगुणवत्तालक्ष्योंकोहासिलकरनेकीदिशामेंहुईप्रगतिकापतालगासके.