
NCA के रिहैब कैंप में हैं रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर, CSK को है फिटनेस अपडेट का इंतजार
ABP News
पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर चोटिल हो गए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स का टीम प्रबंधन अभी भी अपने खास खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रहा है. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने यह बयान दिया है. बता दें कि दोनों खिलाड़ी पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में चोटिल हो गए थे.
रुतुराज को हाथ में चोट लगी थी. वहीं दीपक चाहर को हैमस्ट्रींग इंजरी हुई थी, जो उन्हें 6 से 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रख सकती है. चाहर के IPL के पूरे 15वें सीजन से बाहर रहने के आसार है. उन्हें कम से कम IPL के पहले फेज तक तो बाहर बैठना ही पड़ेगा.
More Related News