![Nazara Tech ने निवेशकों को किया मालामाल, IPO की शेयर बाजार में बंपर एंट्री, 79 परसेंट प्रीमियम पर लिस्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795005-bse-building.jpg)
Nazara Tech ने निवेशकों को किया मालामाल, IPO की शेयर बाजार में बंपर एंट्री, 79 परसेंट प्रीमियम पर लिस्ट
Zee News
Nazara Technologies Listing: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज कंपनी की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. Nazara Technologies की BSE और NSE पर 79 परसेंट प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है.
मुंबई: Nazara Technologies Listing: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज कंपनी की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. Nazara Technologies की BSE और NSE पर 79 परसेंट प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है. यानी जिन निवेशकों को IPO अलॉट हुआ था आज उनको जबरदस्त लिस्टिंग गेन मिला है. Nazara Technologies के IPO प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये प्रति शेयर तय किया गया जबकि यह BSE पर 1971 रुपये और NSE पर 1990 रुपये पर लिस्ट हुआ. आपको बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. यही वजह रही कि निवेशकों के बीच इस कंपनी को लेकर उत्साह था. ये इश्यू 176 गुना तक सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू का लॉट साइज 13 शेयरों का था यानी IPO में कम से कम 14313 रुपये का निवेश जरूरी था.More Related News