Naya Bhojpuri Gana: वैलेंटाइन डे से पहले Akshara Singh का नया गाना हुआ रिलीज, कॉलेज गर्ल लुक में क्यूट दिखीं भोजपुरी बाला
ABP News
Akshara Singh New Gana: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) से पहले रिलीज हो गया है. नए गाने में भोजपुरी बाला बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
Akshara Singh Naya Bhojpuri Song Release: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना रिलीज हो गया है. अक्षरा सिंह का नया लव सॉन्ग वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) से पहले रिलीज किया गया है. अक्षरा (Akshara Singh New Song) का नया गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) 'लड़कियों को यूं ना पटाया करो' को कुछ ही घंटों में करीब 70 हजार लोगों ने देख लिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस और बेहतरीन सिंगर अक्षऱा सिंह (Akshara Singh) अपने अवाज के जादू से लाखों दिलों पर राज करती हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh Naya Gana) नए गाने में कॉलेज गर्ल के रूप में दिख रही हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh Video) गाने में बेहद क्यूट दिख रही हैं, उनके स्टाइल और लुक को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में कई सीन कॉलेज के शूट किए गए हैं.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh Naya Bhojpuri Gana) इस गाने में लड़कियों का सपोर्ट करती दिख रही हैं. अपनी आवाज के जादू से अक्षरा सिंह (Akshara Singh) मैसेज देती दिख रही हैं, इश्क जो करते हो...हम पर अगर मरते हो...फिर ये आंखें क्यों औरों से चार करते हो...? तुझे तेरे रब का वास्ता...छोड़ के यूं ना दामन छुड़ाया करो... वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) से पहले रिलीज हुआ ये भोजपुरी रोमांटिक गाना (Bhojpuri Romantic Song) फैंस काफी पंसद कर रही हैं.