Nawazuddin Siddiqui on Web Series: वेब सीरीज को लेकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'टीवी सीरियल से भी बुरी...'
ABP News
Nawazuddin Siddiqui on Web Series: भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि तब से वेब सीरीज की गुणवत्ता में गिरावट आई है.
Nawazuddin Siddiqui on Web Series: भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि तब से वेब सीरीज की गुणवत्ता में गिरावट आई है. अभिनेता ने कहा कि भारत में वेब श्रृंखलाओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन गुणवत्ता टीवी धारावाहिकों से भी बदतर हो गई है. नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि जब वह 'सेक्रेड गेम्स' पर काम कर रहे थे तो इससे अपराध और ड्रग्स के बारे में इस तरह की वेब श्रृंखला का चलन होगा.
बताया, "एक फॉर्मूला है जिसका पालन किया जा रहा है. जब मैंने सेक्रेड गेम्स किया, तो मैंने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि वेब सीरीज़ अब से रिलीज होने वाली दवाओं और ऐसी चीजों के बारे में होगा और यह एक फैशन बनाएगा, और यह अब सच हो गया है. अब सीरीज की संख्या तो ज्यादा है लेकिन अब गुणवत्ता जैसी कोई चीज नहीं बची है. वेब फिल्में अभी भी अच्छी हैं. लेकिन श्रृंखला जो कि अब बन रहे हैं, मुझे याद है कि मैं भोपाल में शूटिंग कर रहा था और वहां एक साथ 26 सीरीज की शूटिंग हो रही थी. कोई भी अभिनेता इन दिनों काम से बाहर नहीं है, सभी व्यस्त हैं, जो बहुत अच्छा है."