Nawazuddin Siddiqui ने इस फिल्म में किया था महज 1 रुपये में काम, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!
ABP News
Nawazuddin Siddiqui Movie: नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों हीरोपंती में लैला की भूमिका निभाकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच नवाज से जुड़ी एक नई बात सामने आई है.
Nawazuddin Siddiqui Charged 1 Rupees For This Movie: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में उनके लैला के कैरेक्टर की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आ रहे हैं. लेकिन अहमद खान (Ahmed Khan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की जान तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही बने हैं. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब नवाज किसी फिल्म में अपने कैरेक्टर के दम पर छा गए हो. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के गैंग ऑफ वैसेपुर, मंटो से लेकर सेक्रेड गेम्स जैसे प्रोजक्ट्स को दुनियाभर में काफी सराहा गया. एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही अपने सपनों का महल भी बनवाया है.
जी हां नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आलिशान घर, जिसे देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि एक फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ 1 रुपये ही लिए थे.अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता देते हैं कि दरअसल साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म मंटो के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ एक रुपये फीस ली थी. इस फिल्म में वो उर्दू के मशहूर राइटर सआदत हसन मंटो की भूमिका में नजर आए थे.आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म में फ्री में काम क्यों किया था.