Nawab Malik vs Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों के बीच पिता ज्ञानदेव का आया जवाब, कहा- मैंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया, राजनीति कर रहे मलिक
ABP News
Sameer Wankhede Birth Certificate Allegation: समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने कभी भी धर्म नहीं बदला. उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप गलत है.
Sameer Wankhede Birth Certificate Allegation: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है. नवाब मलिक ने कल सोशल मीडिया पर दो ट्वीट किए थे. पहले ट्वीट में उन्होंने अकेले वानखेड़े की एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए मलिक ने लिखा पहचान कौन? जबकि एक अन्य ट्वीट में नगर निगम के प्रमाण पत्र की तस्वीर पोस्ट की गई है. इस प्रमाण पत्र में पिता का नाम 'दाउद क. वानखेड़े' लिखा है. वहीं धर्म की जगह पर 'मुस्लिम' लिखा है. इस मामले पर अब वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े (Father Gyandev Wankhede) ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने कभी भी धर्म नहीं बदला. उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप गलत है. ज्ञानदेव ने कहा कि उनकी इंटरकास्ट शादी हुई थी, लेकिन उन्होंने या उनकी पत्नी ने कभी अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया था.
बेटे पर लगातार लग रहे आरोपों ने बीच उनके पिता ने कहा कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद. वहीं शादी के दौरान किए गए धर्म परिवर्तन का जवाब देते हुए ज्ञानदेव ने कहा कि शादी के वक्त भी हमने किसी तरह का धर्म परिवर्तन नहीं किया था. उन्होंने प्रमाण के तौर पर अपनी पत्नी का एफिडेविट दिखाया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा महाकाव्य ‘महाभारत' के अभिमन्यु की तरह है जो दुश्मनों से घिरा हुआ है, लेकिन वह अर्जुन की तरह इस ‘चक्रव्यूह' से बाहर आ जाएगा. वहीं मंत्री नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए समीर के पिता ने कहा कि एनसीपी नेता बहुत निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं.