Nawab Malik vs Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े के बचाव में उतरीं उनकी पत्नी, नवाब मलिक ने 'फर्जी बर्थ' सर्टिफिकेट का लगाया है आरोप
ABP News
Allegations on Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि कोई भी किसी के खिलाफ चिट्ठी लिख सकता है. ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है.
Nawab Malik vs Sameer Wankhede: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के ऊपर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट समेत कई आरोप लगाए. नवाब मलिक ने कहा कि झूठे सार्टिफिकेट के आधार पर समीर वानखेड़े ने नौकरी पाई है. इसके बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने नवाब मलिक के सारे दावे को झूठा करार दिया है.
समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि कोई भी किसी के खिलाफ चिट्ठी लिख सकता है. ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है, लेकिन यह सच नहीं होता है. अगर उनके पास सबूत है तो कोर्ट में रखेंगे. ये सच नहीं होता है. मेरे पति की जाति का केस से कोई लेना देना नहीं है. आरोप लगा रहे हैं तो सबूत भी सामने रखें. उन्होंने आगे कहा कि एक आदमी फर्जी बना सकता है, लेकिन उनके गांव का सार्टिफिकेट देख लीजिए, पूरा गांव नहीं फर्जी बना सकता है. समीर के दस्तावेज असली है.