Nawab Malik On Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगाने वाले नवाब मलिक ने abp न्यूज़ से की बात, जानें क्या कुछ कहा
ABP News
Nawab Malik On Sameer Wankhede: नवाब मलिक ने हाल ही में ट्विटर पर समीर वानखेड़े का एक बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया और आरोप लगाया कि उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है
Nawab Malik On Sameer Wankhede: आर्यन खान क्रूज़ ड्ग्स मामले के बाद से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आमने सामने हैं. नवाब मलिक ने हाल ही में ट्विटर पर समीर वानखेड़े का एक बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया और आरोप लगाया कि उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. हालांकि समीर वानखेड़े और उनके परिवार के सदस्यों ने नवाब मलिक के आरोपों को नकार दिया है. इस पूरे मामले पर मंगलवार को नवाब मलिक ने abp न्यूज़ से बात की और कहा कि मैंने कोई गलत आरोप नहीं लगाए हैं.
क्या है आरोप? समीर वानखेड़े का क्या कहना है?
More Related News