
Nawab Malik On Kangana: कंगना रनौत के बयान पर NCP का निशाना, नवाब मलिक बोले- गिरफ्तार कर पद्मश्री सम्मान वापस लेना चाहिए
ABP News
Kangana Ranaut Statement: अभिनेत्री कंगना रनौत ने 1947 में मिली आजादी की तुलना भीख से करते हुए कहा था कि 1947 में मिली आजादी, आजादी नहीं भीख थी और असली आजादी तो 2014 में मिली है.
Nawab Malik On Kangana: कांग्रेस के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने 'भारत को आजादी भीख में मिलने' संबंधी एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. नवाब मलिक ने कहा है कि कंगना रनौत की गिरफ्तार कर पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, '1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.'
नवाब मलिक ने कहा, पद्मश्री देने वाले लोगों ने इनको आगे किया है कि आजादी 2014 में मिली, 1947 में आजादी भीख में मिली थी. गांधीजी से लेकर कई स्वतंत्रता सेनानियों का ये अपमान है. कंगना ने जो बयान दिया हम उस बयान की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं. जिस तरह से ये कहा जा रहा है कि 1947 की आजादी भीख में मिली थी हमें लगता है स्वतंत्रता सेनानियों को अपमान किया गया है. केंद्र सरकार को उन पर मामला दर्ज उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए.