
Nawab Malik News: नवाब मलिक बोले- मेरे घर आने वाले हैं सरकारी मेहमान, जानिए किस ओर है इशारा
ABP News
Nawab Malik News: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि उनके घर किसी भी वक्त सरकारी मेहमान आ सकते हैं. नवाब मलिक का ये इशारा केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर है.
Nawab Malik News: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा कि उनके घर किसी भी वक्त सरकारी मेहमान आ सकते हैं. दरअसल, नवाब मलिक का ये इशारा केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर है. उन्होंने समीर वानखड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में माफी मांगने के बाद किया है.
नवाब मलिक ने बीती रात एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, साथियों, सुना है, मेरे घर आज कल में सरकारी मेहमान आने वाले हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. डरना मतलब रोज रोज मरना, हमें डरना नहीं, लड़ना है, गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.
More Related News