Nawab Malik Arrested: ED को कैसे मिला नवाब मलिक का दाऊद कनेक्शन? जानिए मामले का पूरा इतिहास
AajTak
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की आज बुधवार को गिरफ्तारी हो गई. ईडी के मुताबिक मामले के तार अंडरवलर्ड से जुड़ रहे हैं. उन पर जांच में सहयोग ना करने का भी आरोप है. बता दें कि कुछ समय पहले NIA को ऐसे इनपुट मिले थे दाऊद इब्राहिम एक बार फिर पूरे देश में दंगे भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है. इन इनपुट के बाद ही पिछले हफ्ते मुंबई के कई ठिकानों पर छापे मारे गए थे. हसीना पार्कर के निवास पर रेड पड़ी थी. इस कार्रवाई के बाद इकबाल कासकर को कस्टडी में लिया गया था और हसीना के बेटे से भी सवाल-जवाब हुए थे. अब पहले इस मामले में सिर्फ NIA सक्रिय थी क्योंकि इस पूरे केस के तार आतंकवाद से जुड़ रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, दाऊद के हवाला कारोबार को लेकर भी कई तरह के इनपुट मिलने लगे जिसके बाद इस पूरे केस में ईडी की भी एंट्री हो गई. इस वीडियो में समझें पूरे मामले में कैसे हुई नवाब मलिक की एंट्री.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.