Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट ने 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा
ABP News
Nawab Malik Arrested: ईडी ने गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक को कोर्ट में पेश किया. जहां मलिक ने कहा कि मुझे यहां जबरदस्ती लाया गया है.
Dawood Ibrahim Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. सुनवाई की दौरान ईडी ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी.
कोर्ट में नवाब मलिक ने बताया कि कैसे उन्हें सुबह-सुबह उठाया गया. हिरासत में लिया गया और फिर सम्मन की प्रति पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया. वहीं ईडी की तरफ़ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पता चला की D गैंग के एक मेंबर ने 200 करोड़ की सम्पत्ति को नवाब मलिक के परिवार और उनके द्वारा नियंत्रित किए जाने वाले कंपनी ने ख़रीदी है.