Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरेगा MVA, ED के खिलाफ करेगा प्रदर्शन, भुजबल बोले- हम लड़ते रहेंगे
ABP News
गठबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि नवाब मलिक इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं, सरकार के मंत्री गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया है. उनके अरेस्ट होने के बाद शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का गठबंधन महा विकास अघाडी आक्रामक मूड में नजर आ रहा है. गठबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि नवाब मलिक इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं, सरकार के मंत्री गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नवाब मलिक को गिरफ्तार किया. नवाब मलिक को मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने उनसे 5 घंटे पूछताछ की थी. इस बीच, उन्हें 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि कल सुबह 10 बजे महात्मा गांधी के पुतले के पास महा विकास आधाडी के नेता आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक के इस्तीफ़े का सवाल नहीं उठता.