![Nawab Malik Allegations: फडणवीस पर आरोपों के बाद नवाब मलिक पर BJP का हमला, राम कदम बोले- अपने दामाद का कराएं नार्को टेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/a48fd59cb4049b1e8619110e1fd985e2_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nawab Malik Allegations: फडणवीस पर आरोपों के बाद नवाब मलिक पर BJP का हमला, राम कदम बोले- अपने दामाद का कराएं नार्को टेस्ट
ABP News
Nawab Malik Allegations: बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि नवाब मलिक को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो खुद के दामाद और प्रभाकर का नार्को टेस्ट कराएं.
Ram Kadam on Nawab Malik: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस लगाए गए आरोपों को लेकर बीजेपी की तरफ से पलटवार किया गया है. बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि नवाब मलिक को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो खुद के दामाद और प्रभाकर का नार्को टेस्ट कराएं. इसके साथ ही, रामकदम ने उद्धव सरकार को भी घेरा और पूछा कि महाराष्ट्र सरकार आखिर ड्रग्स माफिया का समर्थन आखिर क्यों कर रही है?
राम कदम ने कहा कि अपना दागी चेहरा छिपाने के लिए पहले समीर वानखेड़े के परिवार को घसीटा. उसके बाद भी जब इनका दागी चेहरा छिप नहीं पाया तो इन्होंने राजनीतिक मजबूरी के चलते वे देवेन्द्र फडणवीस और उनके परिवार को घसीट रहे हैं. रामकदम ने कहा कि बेहतर होता कि वे खुद इस बात को कहते कि हम हमारे दामाद का नार्को टेस्ट करने के लिए तैयार हैं. प्रभाकर, जिसे लोग दुनिया के सामने लेकर आए उसका नार्को करने को तैयार हैं, तो शायद लोग यकीन करते.