
Navya Naveli Nanda Love Life: क्या Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda कर रही हैं इस एक्टर को डेट? Meezan Jafri से भी जुड़ चुका है नाम!
ABP News
Navya Naveli Nanda Affair: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू ना किया हो. लेकिन अफेयर की खबरों से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं.
Navya Naveli Nanda Finds Love In Siddhant Chaturvedi: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दो साल से ये खबर आ रही थी कि वो जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) के बेटे मिजान जाफरी (Meezan Jaaferi) को डेट कर रही हैं. मिजान को नव्या नवेली उनकी बहन अलाविया (Alavia) के जरिए जानती थीं. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गली बॉय एक्टर सिद्धांत चुतर्वेदी और नव्या नवेली नंदा बी टाउन की लेटेस्ट कपल हैं. धीरे-धीरे मीडिया में ये अफवाहें रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है. रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और नव्या नवेली नंदा सीरियस रिलेशनशिप में हैं. इन दिनों जब बॉलीवुड कपल्स की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं तो वहीं एक नए कपल के तौर पर नव्या और सिद्धांत सामने आ रहे हैं.
कई सारे अवसर पर मिजान जाफरी से नव्या नवेली नंदा संग रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे जा चुके हैं. लेकिन मिजान ने हमेशा यही कहा है कि नव्या उनकी सिर्फ अच्छी फ्रेंड हैं. मिजान ने ये भी कहा था कि उन्हें इन अफवाहों के कारण अजीब सा महसूस होता है. दरअसल नव्या नवेली नंदा इस्टाग्राम पर जब भी कोई तस्वीर डालती हैं तो मिजान जाफरी उस पर प्यार भरा कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. इनके अफेयर की खबरों को हवा यहीं से मिली. कई बार दोनों को एक साथ घूमते हुए भी सपॉट किया गया था. हालांकि लेटे्स्ट रिपोर्ट के अनुसार मीजान को नहीं बल्कि नव्या का दिल सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए धड़क रहा है.