
Navratri Nights 2021: सोनी परिवार ने मनाई नवरात्रि नाइट्स, Udit Narayan, Alka Yagnik, Pawandeep और Arunita ने मचाया धमाल
ABP News
रविवार को सोनी परिवार की ओर से शानदार नवरात्रि नाइट्स शो का प्रसारण किया गया. जिसमें उदित नारायण, अलका यागनिक, पवनदीप और अरुणिता ने अपनी आवाज का जादू चलाया.
Navratri Nights 2021: देशभर में नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाए जा रहे हैं. इस मौके पर सोनी परिवार की तरफ से नवरात्रि स्पेशल नाइट्स का शानदार आयोजन किया गया. इस शो को पॉपुलर होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha MIshra) ने किया. दोनों ने अपने शानदार अंदाज से इस रात को और दिलचस्प बना दिया. शो में कई सिंगिग परफॉर्मेंस के साथ डांस भी देखने को मिला.
अल्का-उदित नारायण ने जमाया रंग
More Related News