
Navratri Maha Ashtami 2021: आज है मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में यहां जानें
ABP News
Navratri Maha Ashtami 2021: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व होता है. इन दोनों दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं. आइए जानते हैं कि अष्टमी-नवमी कब है और आज के दिन का शुभ मुहूर्त क्या है.
Navratri Maha Ashtami 2021: इस शारदीय नवरात्रि चल रही है. आज पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. नवरात्रि में आज महा अष्टमी का दिन- नवरात्र के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. आज के दिन मां दुर्गा की पूजा विशेष कल्याणकारी मानी जाती है. आदि शक्ति मां दुर्गा की परम कृपा प्राप्त करने के लिए नवरात्रि का समय बेहद शुभ होता है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व होता है. इन दोनों दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं. इस दिन मिट्टी के नौ कलश रखे जाते हैं और देवी दुर्गा के नौ रूपों का ध्यान कर उनका आह्वान किया जाता है. आइए जानते हैं कि अष्टमी-नवमी कब है और इस दिन किस शुभ मुहूर्त में मां की आराधना की जा सकेगी.
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ही महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है. इस साल आश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि मंगलवार 12 अक्टूबर दिन मंगलवार की रात 09:47 बजे शुरू हो गया है, जो आज 13 अक्टूबर दिन बुधवार को रात 08:07 बजे तक है. ऐसे में दुर्गा अष्टमी का व्रत 13 अक्टूबर दिन बुधवार को रखा जाएगा. आज के दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी.