Navratri Colours 2022: मां दुर्गा की पूजा में है रंगों का विशेष महत्व, दिन के हिसाब से पहनें इस रंग के कपड़े
ABP News
शनिवार 2 अप्रैल से मां दुर्गा के नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित होते है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.
शनिवार 2 अप्रैल से मां दुर्गा के नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित होते है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि 11 अप्रैल के दिन समाप्त हो रहे हैं. मां दुर्गा की पूजा के साथ कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. नवरात्रि के दिनों में दिन के हिसाब से रंगों का चुनाव करना बेहतर होता है.
व्रत रखने के साथ अगर उस दिन के हिसाब से उसी रंग के वस्त्र धारण कर लिए जाएं, तो और ज्यादा शुभ होता है क्योंकि रंगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. आइए जानें किस दिन पहलें कौन से रंग के कपड़े.