Navratri 2022: पाकिस्तान का वो मंदिर जहां नवरात्रि में उमड़ती है माता के भक्तों की भीड़
ABP News
Navratri 2022: नवरात्रि का पर्व चल रहा है. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी एक ऐसा मां का मंदिर हैं जहां पर नवरात्रि में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
Navratri 2022 : नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. 4 अप्रैल 2022 को चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है. नवरात्रि का पर्व भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है. यहां पर एक ऐसा मंदिर है जहां पर नवरात्रि के दिनों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ये मंदिर कौन सा है और क्या है इसका इतिहास आइए जानते हैं.
पाकिस्तान में माता का सिद्ध पीठपाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में माता का एक सिद्ध पीठ है. इस सिद्ध पीठ को 'हिंगलाज' माता कहा जाता है. हिंगलाज माता का मंदिर 51 शक्तिपीठ में से एक है. इस मंदिर में नवरात्रि का पर्व बहुत ही भक्ति भाव से मनाया जाता है. माता के दर्शन के लिए यहांबड़ी संख्या में श्रृद्धालु आते हैं.