Navratri 2021: मां दुर्गा को प्रिय हैं ये मंत्र!, नवरात्र में पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप
NDTV India
NNavratri: नवरात्रि (Happy Shardiya Navratri) के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूप मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा देवी, मां स्कंदमाता, मां कत्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. माता के पूजन के समय इन मंत्रों का जाप जरूर करें.
Happy Shardiya Navratri 2021: सनातन धर्म में नवरात्रि पूजन का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन से मां दुर्गा अपने भक्तों के घर आती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. शास्त्रों में नौ दिन तक दुर्गा सप्तशती का पाठ करना विशेष फलदायी बताया गया है. नवरात्रि के समय विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है, जिससे वे प्रसन्न होकर भक्तों के दुखों को हर लेती हैं. साथ ही वे सभी मनोकामनाओं को भी पूर्ण करती हैं. देवी भागवत पुराण के अनुसार, दुर्गा सप्तशती का हर मंत्र नियमति जप करने से जातक की सभी बाधाएं दूर होती है और मां का आशीर्वाद उसके परिवार पर हमेशा बना रहता है. यह मंत्र हर संकट से मुक्ति दिलाते हैं और भाग्य का उदय करते हैं. नवरात्र के दिनों में दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों का जप करना विशेष लाभदायी माना गया है. इनसे रोगों और महामारी से मुक्ति मिलती है और उन्नति प्राप्ति के लिए मंत्रों का उल्लेख किया गया है. ऐसे ही कुछ मंत्र हैं, जिनका जाप माता की पूजा के दौरान किया जाता है.