Navratri 2021: बांका का तिलडीहा दुर्गा मंदिर तांत्रिक शक्तिपीठ के रूप में विख्यात, जानें इसका इतिहास और महत्व
ABP News
Shardiya Navratri 2021: इस मंदिर को लोग आज भी खप्पड़वाली मां के नाम से जानते हैं. करीब चार सौ वर्ष प्राचीन यह मंदिर बांका और मुंगेर जिले की सीमा पर बदुआ नदी के तट पर है.
बांकाः आज शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन है. पूर्वी बिहार एवं अंग प्रदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तांत्रिक शक्ति सिद्धि पीठ स्थल के रूप में मशहूर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है. करीब चार सौ वर्ष प्राचीन यह मंदिर बांका और मुंगेर जिले की सीमा पर बदुआ नदी के तट पर है. वैसे तो यहां पूजा-अर्चना के लिए हमेशी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है लेकिन नवरात्र पर इसका अलग ही महत्व है. विजयादशमी तक देखें तो श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों में पहुंच जाती है. मां तिलडीहा के दरबार में आज भी बलि प्रथा का प्रचलन है.
बंगाल के हरिबल्लभ दास ने की थी स्थापना
More Related News