Navratri 2021: नवरात्रि में महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं मिलता है मां का आशीर्वाद, जानें पूजा नियम और सामग्री
ABP News
Navratri 2021: नवरात्रि में नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है. मां दुर्गा की पूजा में कई बार छोटी-छोटी ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से पूजा करने के बाद भी पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.
महिलाओं को खुले बाल रखकर पूजा नहीं करनी चाहिएनवरात्रि में महिलाओं को खुल बाल रखकर माता की पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना गया है. मान्यता के अनुसार खुले बाल अमंगल का प्रतीक होते हैं. इसलिए पूजा के दौरान बालों को बांधकर ही पूजा करनी चाहिए. नवरात्रि में महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
मां पर भूलकर भी न अर्पित करें ये पुष्पनवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के दौरान दुर्वा, आक, मदार, तुलसी, आंवला के फूल वर्जित माने गए हैं. इन फूलो को नहीं चढ़ाना चाहिए. नवरात्रि में मां की पूजा लाल फूलों से करनी चाहिए. लाल पुष्प माता को अधिक प्रिय हैं.