Navratri 2021: नवरात्रि के दिनों में मां करती हैं भक्तों के सारे कष्ट दूर, नौ दिन माता के स्वरूप के हिसाब से पहने इन रंगों के वस्त्र
ABP News
Navratri 2021 Upaye: अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की शुरुआत नवरात्रि के साथ होती है. इस बार नवरात्रि 7 अक्टूबर (Navratri 7th October) से शुरू हो रही है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं.
Shardiya Navratri 2021: अश्विन मास (Ashwin Month) के कृष्ण पक्ष की शुरुआत नवरात्रि (Navratri 2021) के साथ होती है. इस बार नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा (Navratri Maa Durga Puja) को समर्पित होते हैं. कहते हैं इस दिन मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा (Maa Durga 9 Roop Puja) की जाती है. देशभर में मां दुर्गा की नवरात्रि बहुत ही धूम-धाम से मनाई जाती है. मां की पूजा के साथ-साथ इन नौ दिनों में रंगों का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि नवरात्रि के इन नौ दिनों में अगर मां स्वरूप के अनुरूप वस्त्र धारण किए जाएं तो देवी मां जल्दी प्रसन्न हो जाती है. हर दिन मां स्वरूप के अनुसार रंग पहनने से आपकी किस्मत चमक जाती है और मां भक्तों के कष्ट दूर करती हैं. आइए डालते हैं एक नजर किस दिन कौन से रंग के कपड़े धारण करने चाहिए.
पहला दिन