Navodaya Vidyalaya Re-open: नवोदय विद्यालय की नौवीं से 12वीं कक्षा को 31 अगस्त से दोबारा खोला जायेगा, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय का फैसला
ABP News
Navodaya Vidyalaya Re-open: शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, नवोदय विद्यालय समिति ने नौवीं से 12वीं कक्षा को 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला किया है.
Navodaya Vidyalaya Re-open: जवाहर नवोदय विद्यालय की नौवीं से 12वीं कक्षा को 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोला जायेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय है, जहां छात्र-छात्राएं साथ पढ़ते हैं. यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है. नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त संगठन है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘नवोदय विद्यालय समिति ने नौवीं से 12वीं कक्षा को 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला किया है. यह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना के तहत है, जिसमें स्कूलों को मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत खोलने की अनुमति दी गई है.’’More Related News