![Navneet Rana Vs Shiv Sena: नवनीत राणा के मामले में कैसे हुई डी कंपनी की एंट्री?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/f6fe90390b670f9a55cd1ca286779f81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Navneet Rana Vs Shiv Sena: नवनीत राणा के मामले में कैसे हुई डी कंपनी की एंट्री?
ABP News
Navneet Rana Vs Shiv Sena: शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर दावा किया है कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने यूसुफ लकड़ावाला से पैसे लिए थे.
नवनीत राणा (Navneet Rana) बनाम उद्धव ठाकरे विवाद में अब डी कंपनी की एंट्री हो चुकी है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम इस पूरे मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के मार्फत आया. राउत ने आरोप लगाया कि नवनीत राणा ने यूसुफ लकड़ावाला नाम के शख्स से 80 लाख रुपये लिए थे. राउत के मुताबिक यूसुफ लकड़ावाला दाऊद का आदमी था.
नवनीत राना फिलहाल मुंबई की भायखला जेल में है लेकिन जेल के बाहर उनके नाम से विवाद पर विवाद जोड़े जा रहे हैं. ताजा विवाद है उन पर लगे डी कंपनी से रिश्तों को लेकर. शिवसेना सांसद संजय राउत ने राणा के चुनावी हलफनामे के आधार पर दावा किया कि उन्होंने कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए काम करने वाले यूसुफ लकड़ावाला 80 लाख रुपए लिए.