
Navjot Singh Sidhu पर सुनील जाखड़ ने बोला हमला, कहा- 'बुरा ही मुझे बुरा कह रहा है'
ABP News
Punjab News: सुनील जाखड़ ने सिद्धू का वीडियो शेयर कर उन पर हमला बोला है. सिद्धू ने सुनील जाखड़ के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए थे.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और दिग्गज नेता सुनील जाखड़ के बीच छिड़ी जुबानी जंग और आगे बढ़ गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए थे. सिद्धू को शायरी के अंदाज में जवाब देते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि 'बुरा ही मुझे बुरा कह रहा है.'
सुनील जाखड़ ने सिद्धू के वीडियो को शेयर करते हुए उन पर हमला बोला है. सुनील जाखड़ ने लिखा, ''बुत हम को कहे काफ़िर...अल्लाह की मर्जी है...सूरज में लगे धब्बा, फ़ितरत के करिश्में हैं...बरकत जो नहीं होती, नीयत की खराबी है.''
More Related News