Navjot Singh Sidhu पर उनकी बड़ी बहन का बेहद गंभीर आरोप, बोलीं- प्रापर्टी पर कब्जा कर मां को किया बेघर
ABP News
Navjot Sidhu's Sister Alleges: सुमन तूर ने कहा कि उनकी और सिद्धू की मां ने लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था.
Navjot Sidhu's Sister Alleges his 'cold-blooded' Brother: पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की सगी बहन सुमनजोत ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाई नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़े आरोप लगाए हैं, दरअसल सुमनजोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की सिद्धू ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मां को बेघर किया और झूठ बोला है. बहन ने कहा कि, "मैं सिद्धू नहीं हूं कि झूठ बोलूंगी".
एक तरफ जहां सीएम के पद के लिए चन्नी और सिद्धू का नाम आगे किया जा रहा है वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बहन द्वारा किए गए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन डा. सुमन तूर ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से निकाल दिया था.