Navjot Singh Sidhu ने बिना नाम लिए चरणजीत चन्नी पर बोला हमला, कहा- विजन कुछ ही लोगों के पास होता है
ABP News
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू लगातार विजन शब्द का जिक्र कर पंजाब सरकार के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं. सिद्धू ने एक बार फिर से विजन की बात को दोहराया है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर से बिना नाम लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि कुछ ही लोगों के पास विजन होता है.
सिद्धू की इस बात को चरणजीत चन्नी के खिलाफ देखा जा रहा है. सिद्धू पिछले कई विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विजन का जिक्र कर रहे हैं. सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ''आंखें तो सभी के पास होती हैं, पर विजन कुछ ही लोगों के पास होता है.''
More Related News